बांग्लादेश ने सोमवार (17 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वाले ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नेपाल को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश सुपर 8 राउंड में ग्रुप 1 का हिस्सा हैं, जिसमें उनके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं ग्रुप 2 में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीम है। बांग्लादेश की जीत के साथ सुपर 8 राउंड का शेड्यूल साफ हो गया है।
The schedule for the Super Eight stage of the #T20WorldCup has now been finalised
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 17, 2024
Details https://t.co/aGL9xFje0A pic.twitter.com/FKqtnBXxrW
ये भी पढ़ें: टूट गया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बाबर आजम ने 32 रन की धीमी पारी खेलकर भी रचा इतिहास
भारतीय टीम सुपर 8 राउंड में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी। इसके बाद 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला होगा।
Complete Super 8 Fixtures #T20WorldCup #INDvAFG #INDvAUS #Australia #India #Cricket pic.twitter.com/hk6O2nYFOo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 17, 2024