Smriti Mandhana ने शतक ठोककर बनाया World Record, 27 साल की उम्र में रच डाला इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (16 जून) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा। मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौकों...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (16 जून) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा। मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऐसा करने वाली दुनिया की छठी खिलाड़ी
Trending
इस शतकीय पारी के दौरान मंधाना ने 7000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की छठी क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले मिताली राज, चार्लोट एडवर्ड्स, सुजी बेट्स, स्टीफन टेलर और मैग लेनिंग ने ही यह कारनामा किया था।