इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग के नए सीजन का आगाज़ हो चुका है। इस नए सीजन के पहले मैच में ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम का मुकाबला सदर्न ब्रेव के साथ हुआ जिसे सदर्न ब्रेव ने 27 रन से जीतकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया। सदर्न ब्रेव की इस जीत में स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लैंड की सरज़मीं पर जमकर धमाल मचाया और 36 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।
इस दौरान टूर्नामेंट का पहला रन, पहला चौका, पहला छक्का और पहली फिफ्टी भी स्मृति मंधाना के ही बल्ले से आई। मंधाना ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। उन्हें उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। इस दौरान मंधाना के बल्ले से जो टूर्नामेंट का पहला छक्का निकला वो हर किसी का चहेता बन गया। उनके इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल भी हो रहा है।
मंधाना के अलावा माया बोशर और डैनियल वाय्ट ने 31 और 27 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली और अपनी टीम को 100 गेंदों की समाप्ति पर 157 तक पहुंचाया। वहीं, ट्रेंट रॉकेट्स के लिए सबसे ज्यादा ब्रायनी स्मिथ ने 2 विकेट लिए। इसके बाद 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 बॉल में 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई और इस तरह सदर्न ब्रेव ने ये मैच 27 रनों से जीत लिया।
The first six of #TheHundred 2023!
— The Hundred (@thehundred) August 1, 2023
Who else but @mandhana_smriti? pic.twitter.com/cLMS5cb9ze