Advertisement

The Hundred: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड मचाया धमाल, कुछ इस तरह लगाया टूर्नामेंट का पहला छक्का

भारत की सुपरस्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में जाते ही धमाल मचा दिया है। द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट की पहली फिफ्टी लगाई और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
The Hundred: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड मचाया धमाल, कुछ इस तरह लगाया टूर्नामेंट का पहला छक्का
The Hundred: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड मचाया धमाल, कुछ इस तरह लगाया टूर्नामेंट का पहला छक्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 02, 2023 • 02:48 PM

इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग के नए सीजन का आगाज़ हो चुका है। इस नए सीजन के पहले मैच में ट्रेंट रॉकेट्स महिला टीम का मुकाबला सदर्न ब्रेव के साथ हुआ जिसे सदर्न ब्रेव ने 27 रन से जीतकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया। सदर्न ब्रेव की इस जीत में स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लैंड की सरज़मीं पर जमकर धमाल मचाया और 36 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 02, 2023 • 02:48 PM

इस दौरान टूर्नामेंट का पहला रन, पहला चौका, पहला छक्का और पहली फिफ्टी भी स्मृति मंधाना के ही बल्ले से आई। मंधाना ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। उन्हें उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। इस दौरान मंधाना के बल्ले से जो टूर्नामेंट का पहला छक्का निकला वो हर किसी का चहेता बन गया। उनके इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल भी हो रहा है।

Trending

मंधाना के अलावा माया बोशर और डैनियल वाय्ट ने 31 और 27 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली और अपनी टीम को 100 गेंदों की समाप्ति पर 157 तक पहुंचाया। वहीं, ट्रेंट रॉकेट्स के लिए सबसे ज्यादा ब्रायनी स्मिथ ने 2 विकेट लिए। इसके बाद 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 बॉल में 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई और इस तरह सदर्न ब्रेव ने ये मैच 27 रनों से जीत लिया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ट्रेंट रॉकेट्स के लिए इस मैच में नेट सीवर ब्रंट अकेले ही लड़ती रही लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी और का साथ नहीं मिला। नतीजा ये रहा कि ट्रेंट रॉकेट्स अपना पहला मैच हार गए। ब्रंट ने 31 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। जबकि उन्हीं की साथी हरमनप्रीत कौर 17 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन ही बना पाई। सदर्न ब्रेव के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मैरी टेलर ने लिए।

Advertisement

Advertisement