मार्च 12, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने 259 रनों की शानदार जीत दर्ज की। टेस्ट मैच के पांचवे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार के अजीबोगरीब निर्णय की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका मजाक उड़ाना शरू कर दिया। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
दरअसल हुआ कुछ यूं कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरन सौम्य सरकार श्रीलंका के पार्ट टाइम स्पिनर असेला गुणारत्ने की गेंद को मिस कर बैठे औऱ क्लीन बोल्ड हो गए।
अंपायर ने सौम्य सरकार को पैवेलियन जाने का संकेत दिया। लेकिन क्लीन बोल्ड होने के बाद भी सौम्य सरकार डीआरएस लेने की अपील करने लग गए। उनकी इस अपील पर अंपायर सहित श्रीलंका क्रिकेट के तमाम प्येयर्स औऱ मैच देखने आए फैंस भी अचंभित रह गए। ऐसा इसलिए क्योंकि डीआरएस नियम लागू होने के बाद से ऐसी हड़कत किसी खिलाड़ी ने नहीं की है। अपनी इस हड़कत की वजह से सौम्य सरकार ट्विटर पर हंसी के पात्र बन गए।