रयान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज पस्त, साउथ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 316 रन
South Africa vs Pakistan 2nd Test Day 1 Highlights: रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के शतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन...
South Africa vs Pakistan 2nd Test Day 1 Highlights: रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के शतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। पहले दिन रिकेल्टन और डेविड बेडिंघम नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 72 रन के कुल स्कोर तक एडेन मार्करम (17), वियान मल्डर (5) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रिकेल्टन और बावुमा ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की।
Trending
रिकेल्टन 232 गेंदों मे 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 176 रन बनाकर नाबाद हैं। यह उनके करियर का बेस्ट टेस्ट स्कोर है। वहीं बावुमा ने 179 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के जड़े।
पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने 2 विकेट, मोहम्मद अब्बास और खुर्रम शहजाद ने 1-1 विकेट लिया है।
बता दें कि पहले दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के युवा बल्लेबाज सईम अयूब चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। फील्डिंग के दौरान अयूब का दायां टखना मुड़ गया था। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है और टीम सेंचुरियन में मिली पहले टेस्ट की जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी क्वालीफाई कर चुकी है।