Kuldeep Yadav (Twitter)
मैसुरू, 18 सितम्बर | शुभमन गिल (92), करुण नायर (78), शिवम दुबे (68) और कप्तान रिद्धिमान साहा (60) के अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया-ए ने यहां साउथ अफ्रीका-ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 417 रन का स्कोर बना लिया।
साउथ अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया है। साउथ अफ्रीका-ए की टीम इंडिया-ए के स्कोर से अभी 258 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय कप्तान एडेन मारक्रम 140 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 83 और वियान मुल्डर 27 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।