इंडिया-ए ने बनाया 417 रन का विशाल स्कोर, जवाब में साउथ अफ्रीका की हालत खराब
मैसुरू, 18 सितम्बर | शुभमन गिल (92), करुण नायर (78), शिवम दुबे (68) और कप्तान रिद्धिमान साहा (60) के अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया-ए ने यहां साउथ अफ्रीका-ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच...
साउथ अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया है। साउथ अफ्रीका-ए की टीम इंडिया-ए के स्कोर से अभी 258 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय कप्तान एडेन मारक्रम 140 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 83 और वियान मुल्डर 27 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।
Trending
इंडिया-ए की ओर से शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव ने अब तक दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है।
इससे पहले, इंडिया-ए की टीम ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गिल ने 137 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का, नायर ने 178 गेंदों पर 10 चौके, दुबे ने 84 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का जबकि साहा ने 126 गेंदों पर आठ चौके लगाए। उनके अलावा जलज सक्सेना ने नाबाद 48 और उमेश यादव 24 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका-ए की ओर से वियाम मुल्डर और डेन पिएडट ने तीन-तीन जबकि वर्नोन फिलेंडर, लुंगी एनगिदी और लुथो सिमाम्ला ने एक-एक विकेट चटकाए