शिखर धवन का अर्धशतक गया बेकार, इंडिया ए चौथा वनडे 4 रन से हारी
तिरुवनंतपुरम, 5 सितम्बर | साउथ अफ्रीका-ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच गुरुवार को इंडिया-ए को डकवर्थ लुइस नियम के तहत चार रन से हरा दिया। बारिश के कारण बुधवार को मैच पूरा...
इंडिया-ए के लिए शिखर धवन ने 52, शिवम दुबे ने 31, कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रशांत चोपड़ा ने 26-26 रनों का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका-ए की ओर से एनरिक नोर्जे, मार्को जेंसन और लुथो सिंपला ने तीन-तीन विकेट लिए।
Trending
पहले दिन जब खेल रोका गया था तब इंडिया-ए का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए थे। इंडिया-ए ने पहले दिन शुभमन गिल (12) का विकेट खो दिया था। धवन 34 रन और चोपड़ा छह रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरे दिन धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके पचास रन पूरा करने से पहले ही हालांकि चोपड़ा 26 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए थे। धवन भी 110 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे।
इन दोनों के अलावा अय्यर और शिवम भी कुछ देर विकेट पर पैर जमा सके लेकिन इन दोनों के जाने के बाद इंडिया-ए का कोई और बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिल सका।
संजू सैमसन (1), नीतिश राणा (1), वॉशिंगटन सुंदर (7), तुषार देशपांडे (0), जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए। राहुल चहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले दिन अपनी पारी खेलने वाली साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स ने नाबाद 60 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्का मारा। उनके साथ हेनरिक क्लासेन 21 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 28 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैथ्यू ब्रीटज्के ने 25 रनों का योगदान दिया।
इंडिया-ए के लिए एक मात्र विकेट राहुल ने लिया।