भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी बैटिंग के दौरान भारतीय यंग पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) को धमकाते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 30वें ओवर में देखने को मिली। मेजबान टीम के पुछल्ले बल्लेबाज़ क्रीज पर थे ऐसे में हर्षित राणा ने शॉर्ट बॉल और बाउंसर से उन्हें परेशान करने की कोशिश की। इसी बीच उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी शरीर पर एक खतरनाक बॉल डाला जिस पर स्टार्क जैसे-तैसे बचे।
यहां मिचेल स्टार्क मुस्कुराते हुए हर्षित राणा को धमकाते नज़र आए। उन्होंने हर्षित की तरफ देखते हुए याद दिलाया कि वो उनसे तेज बॉल डाल सकते हैं और वो चीजों को भूलते नहीं हैं। यहां स्टार्क इशारों ही इशारों में हर्षित को धमकाते हुए ये कह रहे थे कि जब हर्षित बल्लेबाज़ी करेंगे तब स्टार्क भी उन्हें शॉर्ट और बाउंसर डालेंगे। यही वजह है इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Mitch Starc offers a little warning to Harshit Rana #AUSvIND pic.twitter.com/KoFFsdNbV2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024