IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज (तेलंगाना पुलिस में डीएसपी) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 13वें ओवर के दौरान घटी। ऑस्ट्रेलिया अपने चार विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर लाबुशेन और मार्श की जोड़ी मौजूद थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे।
यहां तीसरी बॉल पर सिराज ने लाबुशेन को शरीर पर बॉल डाला था जिसके बाद बल्लेबाज़ ने मुश्किल से बॉल को खेला। इसी बीच सिराज ने तेजी से बॉल पड़कने के लिए दौड़ लगा दी। दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन भी चौकन्ने थे, उन्होंने भी गेंद को विकेट पर लगने से बचाने के लिए अपने बैट से मारकर दूर कर दिया।
Heated argument between DSP Siraj and Marnus Labuschagne pic.twitter.com/ybVqFAKRfn
— Robin (@SledgeVK18) November 22, 2024