DSP सिराज को आया भयंकर गुस्सा, पर्थ टेस्ट में मार्नस लाबुशेन से हो गई लड़ाई; देखें VIDEO
Mohammed Siraj And Marnus Labuschagne Fight Video: पर्थ टेस्ट के दौरान मैदान पर मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी बहस हुई जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज (तेलंगाना पुलिस में डीएसपी) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 13वें ओवर के दौरान घटी। ऑस्ट्रेलिया अपने चार विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर लाबुशेन और मार्श की जोड़ी मौजूद थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे।
Trending
यहां तीसरी बॉल पर सिराज ने लाबुशेन को शरीर पर बॉल डाला था जिसके बाद बल्लेबाज़ ने मुश्किल से बॉल को खेला। इसी बीच सिराज ने तेजी से बॉल पड़कने के लिए दौड़ लगा दी। दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन भी चौकन्ने थे, उन्होंने भी गेंद को विकेट पर लगने से बचाने के लिए अपने बैट से मारकर दूर कर दिया।
Heated argument between DSP Siraj and Marnus Labuschagne pic.twitter.com/ybVqFAKRfn
— Robin (@SledgeVK18) November 22, 2024
फिर होना क्या था, लाबुशेन की ये हरकत देखकर सिराज बौखला गए। उन्होंने मार्नस के पास जाकर तीखी बहस की और उन्हें आखें दिखाकर डराने की कोशिश करते नज़र आए। मौज की बात ये है कि आखिरी में मार्नस को सिराज ने ही सबक सिखाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में महज़ 2 रन के स्कोर पर LBW आउट करके पवेलियन भेजा। आपको बता दें कि लाबुशेन ने पर्थ में इस दौरान 52 गेंदों का सामना किया था।
ऐसी है दोनों टीमें-
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।