Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया,कप्तान ने खेली विजयी पारी

पर्थ, 23 फरवरी | साउथ अफ्रीका ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 23, 2020 • 23:26 PM
South Africa Women Team
South Africa Women Team (Twitter)
Advertisement

पर्थ, 23 फरवरी | साउथ अफ्रीका ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया और फिर दो गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वान निएकर्क ने 51 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Trending


उनके अलावा मेरिजैन कॉप ने 38, मिगनोन डु प्रीज ने नाबाद 18, क्लोए तायरोन ने 12 और लिजली ली ने चार रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने दो और साराह ग्लेन तथा अन्या श्रबशोले ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, इंग्लैंड की टीम नताली शिवर के 50 रनों के बावजूद आठ विकेट पर 123 रन तक ही पहुंच सकी। एमी एलेन जोन्स ने 23 और फ्रान विल्सन ने 14 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन, कप्तान डेन वान निएकर्क और मेरिजैन कॉप ने दो-दो जबकि शबनम इस्माइल ने एक विकेट लिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS