जानेमन मलान (Janneman Malan) और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के शानदार अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और मलान औऱ डी कॉक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। इसके अलावा मलान और टेम्बा बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। मलान ने 108 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 91 रन, वहीं डी कॉक ने 66 गेंदों में सात चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। कप्तान बावुमा ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए। रासी वान डर डुसैं और एडेन मार्करम ने नाबाद 37-37 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को 11 गेंद बाकी रहते हुए जीत दिलाई।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।