Advertisement

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कोहली हुए निराश, दूसरे टेस्ट में बाहर करेगें इन खिलाड़ियों को

केपटाउन, 8 जनवरी| वेर्नोन फिलेंडर (6-42) के नेतृत्व में अपने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 72 रनों से हरा दिया। न्यूलैंड्स

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 08, 2018 • 21:23 PM
Advertisement

इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 209 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 93 रनों की पारी खेली। इस पारी में फिलेंडर और रबादा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, वहीं डेल स्टेन और मोर्केल को दो-दो सफलता मिली। स्टेन चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके लेकिन फिलेंडर, रबादा और मोर्कल की शानदार गेंदबाजी के कारण प्लेसिस को उनकी कमी बिल्कुल नहीं खली।

क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भारत ने 130 रनों पर ही समेट दी थी। मेजबान टीम को सस्ते में समेटने में शमी (3-28) और बुमराह (3-39) के अलावा, भुवनेश्वर (2/33) और पांड्या (2/27) ने अहम भूमिका निभाई।

लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 37 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान कोहली ने 28 रन बनाए। भारत ने एक समय 81 रनों पर ही सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद अश्विन और भुवनेश्वर ने कुछ समय तक विकेट पर टिककर भारत की हार को टाला।  क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

फिलेंडर ने इस मैच में कुल नौ विकेट हासिल किए। पहली पारी में फिलेंडर ने 23 रन भी बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने एक कैच भी लपका। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।  ये खिलाड़ी होगें बाहर►

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS