IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को 7 विकेट से हराया, पांच मैचों की सीरीज में मेहमान 3-1 से आगे
सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (69) के नेतृत्व में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को रविवार को...
साउथ अफ्रीका की पारी में गुडऑल 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 59 और मरिजाने काप 18 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से मानसी, गायकवाड़ और हरमनप्रीत ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, भारतीय टीम ने पूनम की शतकीय पारी की बदौलत 266 रन का स्कोर बनाया। पूनम ने दूसरे तथा तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था।
Trending
भारत ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स की जगह प्रिया पुनिया को अंतिम एकादश में शामिल किया। लेकिन भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (10) का विकेट गंवाया।
पहला झटका लगने के बाद प्रिया ने पूनम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उनकी साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही प्रिया अपना विकेट गंवा बैठी। प्रिया ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
इसके बाद पूनम और कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। मिताली के आउट होने के साथ ही इस साझेदारी का अंत हो गया।
मिताली ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 45 रन बनाए। मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इनके अलावा दीप्ति शर्मा चार गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं।
साउथ अफ्रीका की ओर से तुमी सेखुखुने ने दो विकेट, शब्निम इस्माइल ने एक विकेट और नोंदुमिसो शंगासे ने एक विकेट लिया।