South Africa captain feels frustrated over Dunedin Test draw ()
डुनेडिन, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने से साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस निराश हैं। प्लेसिस ने कहा कि जिस प्रकार से इस टेस्ट मैच का समापन हुआ है, वह निराशाजनक है।
साउथ अफ्रीका ने शनिवार को चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में डीन एल्गर (89) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर स्टम्प्स तक छह विकेट खोकर 224 रन बनाए थे।
इसके साथ साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर 191 रनों की बढ़त ले ली थी। पांचवें तथा अंतिम दिन इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा पिच को देखते हुए भारी लग रहा था लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया।