इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका को पहले मैच में क्यों मिली करारी हार,वान डर डुसेन ने बताई वजह
लंदन, 31 मई (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन ने माना कि उनकी टीम मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे
मेजबान टीम द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने 61 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। हालांकि, साउथ अफ्रीका का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया और उसने 65 रनों के अंदर ही सात विकेट गंवाए।
डुसेन ने कहा, "स्थिति जितनी बुरी दिख रही है उतनी नहीं है। अगर मैं और क्विंटन डी कॉक पांच या 10 ओवर के लिए टिक जाते तो इंग्लैंड पर दबाव बढ़ जाता। हम मैच को करीब ले जा सकते थे, हमने बस अधिक विकेट खो दिए।"
Trending
साउथ अफ्रीका का अगला मैच रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। डुसेन ने माना कि आगामी मुकाबले के लिए उनकी टीम में कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है।
डुसेन ने कहा, "अभी हर किसी का खेल अच्छा है। हमने पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है और सभी जानते हैं कि उनकी स्थिति क्या है। हमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, कोई बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है। हम जानते हैं कि अगर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया तो हम किसी भी टीम को मात दे सकते हैं।"