रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान और बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में उनके टीम में होने पर भी सवाल उठने लगे है।
वहीं कुछ तो उनके रिटायरमेंट की मांग कर रहे है। अब रोहित को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने कहा है कि अगर वो मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।
मार्क वॉ ने कहा है कि, "अगर मैं अब चयनकर्ता होता, तो यह दूसरी पारी पर निर्भर करेगा, लेकिन अगर वह दूसरी पारी में रन नहीं बनाते और हमें सिडनी में एक अहम टेस्ट मैच खेलना हो, तो मैं कहता, 'रोहित, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, आप एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाकर सिडनी टेस्ट में लाएंगे और आपके करियर का यही अंत होगा।"