फिर टूट ना जाए साउथ अफ्रीका का दिल, WC इतिहास में दूसरी बार हुआ पहले 10 ओवर में SA का इतना बुरा हाल
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जिसके बाद उनकी बेहद खराब शुरुआत दिखने को मिली है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने अफ्रीकी टीम को शुरुआती 10 ओवर में ही दो बड़े झटके दिए हैं जिसके कारण अफ्रीकी टीम की हालत खराब हो चुकी है।
साउथ अफ्रीका की इनिंग के पहले 10 ओवर टीम पर काफी भारी रहे। पहले बैटिंग करते हुए इन 60 गेंदों पर अफ्रीकी बल्लेबाज़ सिर्फ 18 रन ही जोड़ सके और अपने दोनों से सलामी बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवा बैठे। बावुमा 4 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं डी कॉक भी 14 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Trending
Outstanding from Aussies So Far! #WorldCup2023 #CWC23 #AUSvSA #Australia pic.twitter.com/ke9H5Yv73E
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 16, 2023
आपको बता दें कि अफ्रीकी टीम के लिए ये शुभ संकेत नहीं है क्योंकि वर्ल्ड कप इतिहास के किसी भी मुकाबले में शुरुआती 10 ओवर में ये उनका दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इडेन गार्डेंस में आज वो 10 ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 18 रन बना सके। वहीं साल 2007 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह ऐसी ही परिस्थितियों में नजर आए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले 10 ओवर में सिर्फ 12 रन जोड़कर 2 विकेट खोए थे।
वहीं साल 2007 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का कुछ ऐसा ही हाल कर दिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका के पहले 10 ओवर में पांच विकेट झटके थे और साउथ अफ्रीका इस दौरान सिर्फ 27 रन ही जोड़ सकी थी। ऐसे में एक बार फिर साउथ अफ्रीका ऐसे ही हालात का सामना नहीं करना चाहेगी। लेकिन सच ये है कि साउथ अफ्रीका 14 ओवर तक 44 रन जोड़कर अपने 4 विकेट खो चुकी है। ऐसे में अब यहां से उनके बल्लेबाज़ों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा