ऑकलैंड, 4 मार्च | कागिसो राबाडा और इमरान ताहिर की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ईडन पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात देते हुए श्रृंखला 3-2 से जीत ली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम 41.1 ओवर में 149 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम ने फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 51) और डेविड मिलर (नाबाद 45) के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी के दम पर यह लक्ष्य 32.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रबाडा ने 7.1 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं ताहिर ने कोटे के 10 ओवरों में महज 14 रन खर्च किए और दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड का यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में न्यूनतम स्कोर है। आईपीएल में गेल के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डी कॉक (6) तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। 48 के कुल स्कोर तक हाशिम अमला (8) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (3) भी पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (23) भी 100 के कुल स्कोर से पहले ही आउट हो गए। यहां से डू प्लेसिस और मिलर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। क्लिक करके देखें आजके मैच की सबसे दिलचस्प तस्वीरें