वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की घोषणा,कप्तान समेत 12 खिलाड़ियों को किया गया बाहर
South Africa Tour Of West Indies 2024: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के को
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन की टीम में वापसी हुई है, उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था। वहीं साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने गए डेविड बेडिंघम, डेन पैटरसन और डेन पीट ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। उस सीरीज में कप्तानी करने वाले नील ब्रैंड समेत 12 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। बता दें कि SA 20 लीग खेलने के चलते साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
मार्को यान्सेन को इस सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं एनरिक नॉर्खिया के सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने के फैसले के बाद उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।
Trending
Red-ball head coach Shukri Conrad has today named a 16-player squad for the two-match Test series against West Indies, which starts on 07 August in Trinidad and Tobago.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 8, 2024
Dafabet Warriors batter Matthew Breetzke has received his maiden Test call-up after impressing in last… pic.twitter.com/kBlTnDkugp
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 7 अगस्त से त्रिनिदाद एंड टैबेगो में और दूसरा और आखिरी टेस्ट 15 अगस्त से गुयाना में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी ज़ोरज़ी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीट, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन।