Advertisement

जीत की राह पर लौटना शानदार : शुभमन गिल

कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराने का श्रेय अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार पारियों को दिया।

Advertisement
Gill named captain for Zimbabwe tour; Abhishek, Nitish, Riyan, Deshpande earn maiden India call-up (
Gill named captain for Zimbabwe tour; Abhishek, Nitish, Riyan, Deshpande earn maiden India call-up ( (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 08, 2024 • 01:56 PM

कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराने का श्रेय अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार पारियों को दिया।

IANS News
By IANS News
July 08, 2024 • 01:56 PM

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिकंदर रजा की टीम मात्र 134 रन पर सिमट गई।

Trending

सीरीज के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया। अभिषेक ने 46 गेंदों में शतक जड़ा जबकि गायकवाड़ ने नाबाद 77 रन बनाए। इससे टीम 20 ओवर में 2 विकेट गंवा 234 रन बनाने में सफल रही।

जवाब में आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए। मेजबान टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई।

गिल ने मैच के बाद कहा, "इस कमबैक से बहुत खुश हूं, जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लगा। अभिषेक और ऋतुराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, खासकर पावरप्ले में यह आसान नहीं था, क्योंकि गेंद स्विंग हो रही थी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से पारी को संभाला। पहले मुकाबले में दबाव को झेलने में हम सफल नहीं हुए इसलिए हमें हार झेलनी पड़ी। यह एक युवा टीम है और इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नए हैं, लेकिन इस जीत से सभी का आत्मविश्वास बढ़ाया है।"

गिल ने स्वीकार किया कि सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम दबाव में थी, लेकिन उन्हें अपनी वापसी का भरोसा था।

गिल ने मैच के बाद कहा, "इस कमबैक से बहुत खुश हूं, जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लगा। अभिषेक और ऋतुराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, खासकर पावरप्ले में यह आसान नहीं था, क्योंकि गेंद स्विंग हो रही थी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से पारी को संभाला। पहले मुकाबले में दबाव को झेलने में हम सफल नहीं हुए इसलिए हमें हार झेलनी पड़ी। यह एक युवा टीम है और इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नए हैं, लेकिन इस जीत से सभी का आत्मविश्वास बढ़ाया है।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement