न्यूजीलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का ऐलान, दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ बाहर
जोहानिसबर्ग, 8 फरवरी (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी
जोहानिसबर्ग, 8 फरवरी (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी को टीम से बाहर रहना पड़ा है। वह अभी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं।
हाथ में चोट लगने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला से बाहर रहे डेविड मिलर की टीम में वापसी हुई है। डेन पीटरसन को ड्वायन प्रीटोरियस के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। प्रीटोरियस अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की चयन समिति की संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा, "हम चयनकर्ता होने के नाते टीम के पिछले छह महीने के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम को बनाने के लिए चयन में नियमितता बरतना भी बेहद जरूरी है।"
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्टी
टीम :अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), फाफ डू प्लेसिस, हाशिम अमला, फरहान बहरदीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वाएन पारनेल, डेन पैटरसन, आंदिले फेहलुहकवायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी।
Trending