Cricket Image for South African Coach Bouchers Sad Due To Defeat From Pakistan In T20 Series (Mark Boucher (Image Source: Google))
साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि हाल ही में अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में टीम की हार से वह बेहद 'आहत' हैं।
साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के अंतिम दो मैचों में अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ा था, जोकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए भारत चले गए थे।
क्रिकइंफों ने बाउचर के हवाले से कहा, "मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे लेना भी चाहिए। मैं इससे दूर नहीं भागता। मैं आहत हूं, मैं इस समय बेहद आहत हूं, जैसा कि बाकी प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ भी है।"