अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो (Rilee Rossouw) की कहानी काफी दिलचस्प है। कोलपैक डील के चलते साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम से 6 साल तक दूर रहने वाले राइली रूसो इस वक्त टीम की रीढ़ बने हुए हैं। राइली रूसो के बल्ले से पिछली 5 पारियों में 2 शतक निकले हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में राइली रूसो ने 48 गेंदों पर 100 रन बनाए वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में रूसो के बल्ले से 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी निकली।
हालांकि, अगर राइली रूसो के बल्ले से निकली पिछली 5 टी-20 पारियों पर नजर डालें तो पाएंगे या तो उनके बल्ले से शतक निकला है या फिर उन्होंने खाता तक नहीं खोला। भारत के खिलाफ खेले गए पहले दोनों टी-20 मैचों में राइली रूसो खाता तक नहीं खोल सके थे। जहां पहले टी-20 मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हुए यानि खाता तक नहीं खोल सके।
वहीं दूसरे टी-20 मैच में वो 2 गेंदों पर 0 रन बनाकर आउट हुए। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक बार फिर वो मैदान पर उतरे और अर्शदीप सिंह ने उन्हें 0 पर आउट कर दिया। राइली रूसो के बारे में ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि ये खिलाड़ी आईपीएल भी खेल चुका है। आरसीबी के लिए खेलते हुए 5 आईपीएल मैचों में राइली रूसो ने 10.6 की औसत से 53 रन बनाए हैं।
