साउथ अफ्रीकी अंपायर माराइस इरास्मस ने क्रिकेट फैंस को झटका देते हुए अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद इरास्मस अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर को अलविदा कह देंगे। वेलिंगटन में आज (29 फरवरी) से शुरू होने वाला पहला टेस्ट अंपायर के रूप में उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय कार्य होगा।
60 वर्षीय इरास्मस आईसीसी के विशिष्ट पैनल का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच से की थी। अपने 18 साल के करियर के दौरान इरास्मस कई बड़े मैचों का हिस्सा रहे और इस दौरान उनकी अंपायरिंग को भी काफी सराहा गया।
इरास्मस ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले क्रिकबज से बात की और अपने करियर को याद करते हुए कहा, "मैं विशेषाधिकारों और यात्रा को मिस करूंगा। लेकिन मैं दूर रहना और अपने आराम क्षेत्र से बाहर रहना काफी झेल चुका हूं। मुझे लगता है कि मैं अधिक उबाऊ जीवन जीना चाहता हूं। मैंने पिछले साल अक्टूबर में ये फैसला किया था और मैंने आईसीसी को सूचित किया कि मैं अपना अनुबंध अप्रैल में समाप्त कर दूंगा और अब वही होगा।”