Advertisement

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC ने कागिसो रबाडा का बैन हटाया

जोहानसबर्ग, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को गुरुवार से केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए क्लीन चिट मिल गई है। रबाडा पर लगे दो टेस्ट मैचों के प्रतिबंध

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 20, 2018 • 14:52 PM
Advertisement

हेरॉन ने कहा, "सबसे मुख्य मुद्दा यह है कि क्या यह रबाडा ने जानबूझ कर किया था। मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं कि उन्होंने जानबूझ कर किया था और इसलिए, मैं उन्हें आचार सहिता 2.2.7 का जिम्मेदार नहीं मानता हूं।"

न्यायाधीश हेरॉन ने कहा, "मेरा मानना यह है कि अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन के लिए रबाडा पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना उपयुक्त दंड है। ऐसे में रबाडा अब नियमों के उल्लंघन के परिणामों से भलिभांति परिचित हो जाएंगे।"

Trending


इस फैसले पर अपने एक बयान में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा किर आईसीसी पूरी तरह से इस फैसले को स्वीकार करती है और वह कम समय में इस मामले की सुनवाई के लिए हेरॉन का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हैं और ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच सीरीज की विजेता टीम की घोषणा करेगा।



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS