स्पिनर्स और क्विंटन डी कॉक के दम पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, बनाई अजेय बढ़त
साउथ अफ्रीका ने रविवार (12 सितंबर) को कोलंबों में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली
साउथ अफ्रीका ने रविवार (12 सितंबर) को कोलंबों में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 103 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 14.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Trending
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 10 रन के कुल स्कोर पर दिनेश चांदमील के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। कुसल परेरा ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके और पूरी श्रीलंकाई टीम 18.1 ओवरों में 103 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मैन ऑफ द मैच तबरेश शम्सी ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा एडन मार्करम ने भी तीन, ब्योर्न फोर्टुइन दो और केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Dominant Win For Proteas Over Sri Lanka!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 12, 2021
South Africa beat Sri Lanka by 9 wickets in the second T20 and won the T20 series 2-0 with a match to go!!
.
.#SLvSA #SriLanka #SouthAfrica #Cricket pic.twitter.com/ibqOytwY2Y
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 62 रन जोड़ें। डी कॉक ने 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्करम ने नाबाद 21 और हेंड्रक्स ने 18 रनों की पारी खेली।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट वानिंदु हसरंगा ने हासिल किया।