Spinners, quinton Quinton de Kock lead South Africa to series win (Image Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका ने रविवार (12 सितंबर) को कोलंबों में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 103 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 14.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 10 रन के कुल स्कोर पर दिनेश चांदमील के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। कुसल परेरा ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके और पूरी श्रीलंकाई टीम 18.1 ओवरों में 103 रनों पर ऑलआउट हो गई।