Kane Williamson SRH (BCCI)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने माना है कि वह कोविड-19 को लेकर चिंतित हैं। विलियमसन आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जा रहा है।
यूएई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम के 13 सदस्य कोविड पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से दो खिलाड़ी हैं।
विलियमसन ने रेडियो न्यूजीलैंड से बात करते हुए कहा, "जाहिर सी बात है कि यह काफी बुरी खबर है। आप यह सुनना पसंद नहीं करेंगे कि किसी को कोविड है। मैंने सुना है कि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे। इसलिए उम्मीद है कि एक और क्वारंटाइन में रहकर वो इससे जल्दी ठीक हो जाएंगे।"