कैंडी, 27 अगस्त (CRICKETNMORE)| लाहिरु थिरिमाने की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका टीम ने 40 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। शतक की ओर बड़ रहे थिरिमाने को जाधव के हाथों कैच पकड़वाकर बुमराह ने भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इससे पहले केदार जाधव ने एंजेलो मैथ्यूज को 11 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। कप्तान चमारा कपुगेदेरा और मिलिंदा सिरीवर्दना क्रीज पर मौजूद हैं।
शुरुआती झटकों के बाद दिनेश चांदीमल और लाहिरु थिरिमाने की जोड़ी ने श्रीलंकाई पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री पर बुमराह के हाथों कैच पकड़वाकर चांदीमल को पवेलियन भेजा। थिरिमाने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 17 अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनके साथ पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नही रही और उसने पहले दो विकेट सिर्फ 28 रनों पर ही गंवा दिए। भारत को दोनों सफलताएं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने पहले चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (13 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया और आठवें ओवर में कुशल मेंडिस (1 रन) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन भेज दिया।