Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली टेस्ट: धनंजया के शतक से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, कोहली सेना जीत से 5 विकेट दूर

नई दिल्ली, 6 दिसंबर, (CRICKETNMORE)| श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजया डी सिल्वा (नाबाद 119) के तीसरे शतक ने फिरोज शोह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत की परेशानी को बढ़ा दिया है। मैच के पांचवें

Advertisement
Sri Lanka 226/3 at tea of day 5, India need 5 wickets to win
Sri Lanka 226/3 at tea of day 5, India need 5 wickets to win ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 06, 2017 • 02:36 PM

पांचवें दिन उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज जल्द ही श्रीलंकाई टीम को ढेर करते हुए जीत हासिल करेंगे, लेकिन धनंजया ने ऐसा नहीं होने दिया। वह शुरू से एक छोर पर अच्छे से जमे हुए थे। उन्होंने पहले कप्तान दिनेश चंडीमल (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को अश्विन ने दूसरे सत्र में चंडीमल को बोल्ड कर तोड़ा। दूसरे सत्र में भारतीय टीम चंडीमल के रूप में एकमात्र विकेट ही ले पाई।PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 06, 2017 • 02:36 PM

इसके बाद धनंजया ने अपना पहला मैच खेल रहे रोशेन के साथ फिर पारी को बनाया और टीम को हार से बचाने की कोशिशें जारी रखीं। इसी बीच धनंजया को पीठ में परेशानी हुई और वह 76वें ओवर की समाप्ति के बाद मैदान से बाहर चले गए। वह जब मैदान से बाहर गए तब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 205 रन था। 

Trending

इससे पहले, 31 रनों पर तीन विकेट के नुकसान पर पांचवें दिन की शुरुआत करने उतरी श्रीलंका को दिन के छठे ओवर में पहला झटका लगा। पिछली पारी में 111 रन बनाने वाले एंजेलो मैथ्यूज को जडेजा ने स्लिप में अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। मैथ्यूज ने इस पारी में सिर्फ एक रन बनाया। धनंजया ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

Advertisement


Advertisement