Advertisement

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

कोलंबो, 17 अक्टूबर| श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। पाकिस्तान में हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में...

Advertisement
Sri Lanka Cricket team
Sri Lanka Cricket team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 17, 2019 • 10:40 PM

इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हालांकि टीम में बनाए रखा गया है। भानुका राजापक्षा और ओशाडा फर्नाडो ने अपनी-अपनी जगहें सुरक्षित रखी हैं। राजापक्षा ने 48 गेंदों पर 77 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं। फर्नाडो ने सीरीज के अंतिम मैच में पदार्पण किया था और 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 17, 2019 • 10:40 PM

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने साथ ही लसिथ मलिंगा को टीम की कप्तानी वापस सौंपी है। मलिंका ने पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था और उनके स्थान पर दासुन शनका ने टीम की कप्तानी की थी।

Trending

मलिंगा के साथ ही निरोशन डिकवेला, कुशल परेरा और कुशल मेंडिस ने भी पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था।

श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत 27 अक्टूबर से ऐडिलेड में होगी।

टीम : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, दानुश्का गुणथिलका, अविश्का फर्नाडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनका, शेहान जयासूर्या, भानुका राजापक्षा, ओशाडा फर्नाडो, वानिंडु हासारंगा, लक्षण संदकाना, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, ईसुरु उदाना, कासुन राजिथा।
 

Advertisement


Advertisement