Advertisement

रोमांचक टी- 20 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

मेलबर्न, 17 फरवरी | असेला गुणारत्ने (52) और दिलशान मुनाराविरा (44) की जुझारू पारियों की मदद से मेहमान श्रीलंका ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन

Advertisement
रोमांचक टी- 20 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
रोमांचक टी- 20 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2017 • 08:27 PM

मेलबर्न, 17 फरवरी | असेला गुणारत्ने (52) और दिलशान मुनाराविरा (44) की जुझारू पारियों की मदद से मेहमान श्रीलंका ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एरॉन फिंच 43 रन और माइकल क्लिंगर के 38 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। मेहमान टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर पांच विकेट रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। महिला क्रिकेट में मिताली राज ने रचा इतिहास

श्रीलंका की शुरुआत तो खराब रही। उसने पांच के कुल स्कोर पर कप्तान उपल थरंगा को खो दिया था। कप्तान अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। लेकिन इसके बाद निरोशन डिकवेला (30) और मुनाविरा ने टीम को 79 रनों के कुल स्कोर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। निरोशन लेग स्पिनर एडम जाम्पा का शिकार बने। जाम्पा ने मुनाविरा को भी 91 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। 

दो सेट बल्लेबाजों के जाने के बाद मेजबानों को वापसी की उम्मीद थी जिसे गुणरत्ने ने 37 गेंदों में सात चौकों की मदद से खेली गई पारी से धवस्त कर दिया। उन्होंने मिलिंदा श्रीवर्दाना (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 

यह दोनों बल्लेबाज 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में छह रनों की दरकार थी चमारा कपुगेदरा (नाबाद 10) ने ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर श्रीलंका को जीत दिलाई। उनके साथ सीकुगे प्रसन्ना आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को फिंच और क्लींगर ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 76 रन जोड़े। इसी स्कोर पर लक्षण संदकाना ने क्लींगर को पवेलियन भेजा तो गुणारत्ने ने 86 के कुल स्कोर पर फिंच को आउट किया।  ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी जिन्होंने 35 साल के बाद टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया

आउट होने से पहले यह दोनों बल्लेबाज मेजबानों के लिए बड़े स्कोर की नींव रख गए थे लेकिन मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को बड़ा स्कोर प्रदान नहीं कर सके। ट्रेविस हेड ने 31 रनों की पारी खेली। उनकी पारी का अंत इस मैच में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने किया।  मलिंगा ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए। विकुम बंदारा, संदाकाना और गुणारत्ने को एक-एक सफलता मिली जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2017 • 08:27 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement