कैंडी (श्रीलंका), 30 जुलाई (CRICKETNMORE): पहली पारी में महज 117 रन पर ढेर होने के बाद मेजबान श्रीलंका ने स्पिन गेंदबाजों के बल पर मैच का पासा पलट दिया और आईसीसी नंबर-1 टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में 106 रनों से मात दे दी। पालेकेले स्टेडियम में हुए मैच के पांचवें दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रनों पर ढेर हो गई। अनुष्का ने कोहली को दिया विराट धोखा, किसी और संग कर ली सगाई।
स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने चौथी पारी में पांच विकेट चटका आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत खींच ली, हालांकि श्रीलंका की जीत के नायक दूसरी पारी में 176 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कुशल मेंडिस रहे।
पदार्पण मैच खेल रहे चाइनामैन लक्षण संदकान ने भी श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया और मैच में कुल सात विकेट चटकाए।