Advertisement
Advertisement
Advertisement

गॉल टेस्ट में श्रीलंका को मिली 182 रन की लीड, लेकिन बारिश ने डाला खलल

गॉल, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को सातवें विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज (41) और कप्तान मुश्फिकुर रहीम (85) के बीच हुई शतकीय साझेदारी बारिश के

Advertisement
Sri Lanka Take Control at Galle Despite Mushfiqur Defiance
Sri Lanka Take Control at Galle Despite Mushfiqur Defiance ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2017 • 11:52 PM

गॉल, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को सातवें विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज (41) और कप्तान मुश्फिकुर रहीम (85) के बीच हुई शतकीय साझेदारी बारिश के आगे फीकी पड़ गई और इस कारण बांग्लादेश की पहली पारी तीसरे सत्र की समाप्ति से पहले ही 312 रनों पर सिमट गई। अपनी पहली पारी के दम पर श्रीलंका ने 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2017 • 11:52 PM

अपने पहले दिन बुधवार को दो विकेट पर 133 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश टीम ने गुरुवार को अपने खाते में 179 रन जोड़े। 

Trending

बांग्लादेश के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम अपने खाते में नौ रन ही जोड़ पाई थी कि सुंरगा लकमाल ने पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज सौम्य सरकार (71) को आउट कर टीम को पहला बड़ा झटका दिया। 

इसके बाद शाकिब अल हसन भी 23 रन बनाकर लक्षण संदाकन की गेंद पर निरोशन डिकवाला के हाथों कैचा आउट होकर पवेलियन लौट गए। लाहिरु कुमारा ने महमुदुल्ला (8) को भी पिच पर ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और उन्हें बोल्ड आउट कर बांग्लादेश का छठा विकेट गिराया।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

महमुदुल्ला के बाद मिराज और मुश्फिकुर ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन डिलरुवान परेरा ने मिराज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मिराज जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 298 था। इसी स्कोर पर परेरा ने तस्किन अहमद को खाता खोलने का मौका भी न देते हुए पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। 

इसके बाद बांग्लादेश की पारी को संभलने का मौका बारिश ने नहीं दिया और टीम मुश्फिकुर भी 308 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। मुस्ताफिजुर रहमान (4) भी पिच पर नहीं टिक पाए और उनके आउट होने के साथ ही बांग्लादेश की पारी सिमट गई। 

श्रीलंका के लिए परेरा और रंगना हेराथ ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं लकमाल, कुमारा और संदाकन को एक-एक सफलता मिली। 

IN PICS: मिलिए क्रिकेटर उमेश यादव की खूबसूरत वाइफ से, पेशे से हैं फैशन डिजाइनर

इससे पहले, श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (194) और डिकवेला (75), असेला गुनारत्ने (85) और परेरा (55) की बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 494 रन बनाए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement