Sri Lanka Take Control at Galle Despite Mushfiqur Defiance ()
गॉल, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को सातवें विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज (41) और कप्तान मुश्फिकुर रहीम (85) के बीच हुई शतकीय साझेदारी बारिश के आगे फीकी पड़ गई और इस कारण बांग्लादेश की पहली पारी तीसरे सत्र की समाप्ति से पहले ही 312 रनों पर सिमट गई। अपनी पहली पारी के दम पर श्रीलंका ने 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
अपने पहले दिन बुधवार को दो विकेट पर 133 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश टीम ने गुरुवार को अपने खाते में 179 रन जोड़े।
बांग्लादेश के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम अपने खाते में नौ रन ही जोड़ पाई थी कि सुंरगा लकमाल ने पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज सौम्य सरकार (71) को आउट कर टीम को पहला बड़ा झटका दिया।