भारत औऱ श्रीलंका के बीच फरवरी-मार्च में होने वाली टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पुराने शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट सीरीज और फिर टी-20 सीरीज खेली जानी थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध के बाद बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव किया है और अब पहले टी-20 और फिर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि बोर्ड ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से टी-20 सीरीज खेलकर भारत आएगी, ऐसे में बायो-बबल ट्रांसफर में ज्यादा परेशानी ना हो, इसलिए भारतीय बोर्ड ने शेड्यूल बदला है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार श्रीलंका का भारत दौरा 24 फरवरी को टी-20 सीरीज से शुरू होगा औऱ पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद धर्मशाला में 26 औऱ 27 फरवरी को दूसरा और तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा।