श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया इमेज ()
गाले, 4 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में 281 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद आस्ट्रेलिया भी 54 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुका है। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 11 रनों पर नाबाद लौटे। डेविड वार्नर (42) का विकेट गिरते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। विराट कोहली के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर झटका दे दिया। स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने (0) को जोए बर्न्स के हाथों कैच कराया।
मेजबान टीम का स्कोर नौ रन पर ही पहुंचा था कि स्टार्क ने दूसरे सलामी बल्लेबाज कुशल सिल्वा (5) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।