Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सुपर-12 के मुकाबले में बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच मामला इतना ज्यादा गरमा गया कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास और श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा के बीच यह वाक्या घटा था।
हुआ यूं कि 6वें ओवर की पांचवी गेंद पर लिटन दास ने लाहिरू कुमारा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। लिटन दास आगे बढ़े और शॉट खेल दिया लेकिन वो इतने बदकिस्मत रहे कि गेंद 30 गज का दायरा तक पार ना कर सकी। 16 गेंदों पर 16 रन बनाने के बाद सनाका को लिटन दास ने अपना कैच थमा दिया।
विकेट लेने के तुंरत बाद गेंदबाज लाहिरू कुमारा गुस्से से भरकर लिटन दास के पास गए और उनसे कुछ कहा। लिटन दास ने लाहिरू कुमारा को जवाब दिया और फिर दोनों के बीच माहौल काफी ज्यादा गर्मा गया था। आलम ये था कि लिटन दास ने लाहिरू कुमारा को बल्ला तक दिखा दिया था।
— pant shirt fc (@pant_fc) October 24, 2021