Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलंबो टेस्ट में वर्षा बाधित पहले दिन श्रीलंका के 2 विकेट पर 85 रन

कोलंबो, 22 अगस्त | मेजबान श्रीलंका ने यहां पी सारा ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के वर्षा बाधित पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाए। मैच

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 22, 2019 • 18:31 PM
कोलंबो टेस्ट में वर्षा बाधित पहले दिन श्रीलंका के 2 विकेट पर 85 रन Images
कोलंबो टेस्ट में वर्षा बाधित पहले दिन श्रीलंका के 2 विकेट पर 85 रन Images (SL)
Advertisement

कोलंबो, 22 अगस्त | मेजबान श्रीलंका ने यहां पी सारा ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के वर्षा बाधित पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाए। मैच का पहला दिन काफी हद तक बारिश से प्रभावित रहा और केवल 36.3 ओवर का ही खेल हो पाया। स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 49 और एंजेलो मैथ्यूज 14 गेंदों पर खाता खोले बिना नाबाद लौटे। 

करुणारत्ने ने अब तक चार चौके लगाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोम और विलियम समरविले को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं। 

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 29 रन के स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद करुणारत्ने और कुसल मेंडिस (32) ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। 

श्रीलंका को दूसरा झटका 79 रन के स्कोर पर मेंडिस के रूप में लगा। उन्होंने 70 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement