CPL 2019: रहकीम कॉर्नवॉल की तूफानी पारी के दम पर जीते जॉक्स, जमैका तलावाहस प्लेऑफ से बाहर
28 सितंबर,नई दिल्ली। रहकीम कॉर्नवॉल के तूफानी अर्धशतक औऱ कैसरिक विलियम्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर सैंट लूसिया जॉक्स ने डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 24वें...
जमैका के 165 रनों के जवाब में सैंट लूसिय़ा जॉक्स ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, 38 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा क्रिस गेल ने 29 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन औऱ लिटन दास ने 21 रन का योगदान दिया।
Trending
जॉक्स के लिए कैसरिक विलियम्स ने 24 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। क्रिसमर संतोक ने 2,हार्डस विल्जोन औऱ कप्तान डैरेन सैमी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंट लूसिया जॉक्स ने 5 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। बल्ले से जीत के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवॉल, जिन्होंने 25 गेंदों में 4 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा हार्डस विल्जोन ने 32 रन की पारी खेली।
जमैका के लिए इमरान खान ने सर्वाधिक 2, वहीं जहीर खान, ड्वेन स्मिथ और रमाल लुईस ने 1-1 विकेट हासिल किया।