Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rahkeem cornwall

WATCH: रहकीम कॉर्नवॉल की टीम को मिला CPL इतिहास का दूसरा रेड कार्ड, जाना पड़ा मैदान से बाहर
Image Source: Google

WATCH: रहकीम कॉर्नवॉल की टीम को मिला CPL इतिहास का दूसरा रेड कार्ड, जाना पड़ा मैदान से बाहर

By Shubham Yadav September 13, 2023 • 10:52 AM View: 495

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2023 में रविवार, 10 सितंबर को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला गया जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को तीन रन से हरा दिया। सितारों से सजी बारबाडोस रॉयल्स को 20 ओवरों में 182 रन चेज़ करने थे लेकिन वो 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके और तीन रन से चूक गए। इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा एक और घटना ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

इस मैच में फैंस को कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास का दूसरा रेड कार्ड भी देखने को मिल गया। ये घटना त्रिनिदाद में बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच मैच की पहली पारी में हुई। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली बारबाडोस रॉयल्स का ओवर रेट काफी धीमा था जिसके चलते टीम को अंपायर्स ने दंडित किया।

Related Cricket News on Rahkeem cornwall