'ये तो इंज़माम से भी ढीला है', 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल का रन आउट देख फैंस ने ले लिये मजे
कैरेबियाई बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल CPL 2023 के मुकाबले में बेहद सुस्त नजर आए और रन आउट हुए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Rahkeem Cornwall Run Out: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारी भरकम बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह कैरेबियाई खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाता है, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी फिटनेस एक कमजोरी बनकर सामने आई है। दरअसल, रहकीम कॉर्नवाल क्रिकेट इतिहास के सबसे भारी भरकम खिलाड़ियों में से एक हैं। कॉर्नवाल का वजन 100 किलो (लगभग 140 किलो) से भी अधिक है। इस कारण मैदान पर उन्हें तेजी से हरकत करने में परेशानी होती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, रहकीम कॉर्नवाल फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बीते गुरुवार (17 अगस्त) को सेंट लूसिया किंग्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान कॉर्नवाल अपनी बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर बेहद सुस्त नजर आए और इसी कारण वह रन आउट भी हो गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
A Rahkeem Cornwall runout in the CPL. pic.twitter.com/HUfc5Nybhd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2023
रहकीम कॉर्नवाल को रन आउट होता देख क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने इसकी तुलना गली क्रिकेट से की। वहीं एक ने कॉर्नवाल को रन आउट होता देख पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक को याद किया। एक ने लिखा कि कॉर्नवाल मैदान पर टहल रहे थे, वहीं एक ने कहा कि 'फिटनेस जरूरी नहीं है, टैलेंट है' यह कहावत आज गलत साबित हो गई। ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
Gully cricket vibes.
— Waѕiyullah Budye (@WasiyullahB) August 18, 2023
Rahkeem Cornwall be like : pic.twitter.com/0kQlGOY1hy
— UmdarTamker (@UmdarTamker) August 18, 2023
Cornwell in the dressing room : pic.twitter.com/aa9414zFZ3
— Abhay (@InfinityAbhay) August 18, 2023
Inzamam se bhi dheela hai ye to
— (@ShriDudeSingh) August 18, 2023
Also Read: Cricket History
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में फाफ डु प्लेसिस (46), सीन विलियम्स (47), और जॉनसन चार्ल्स (30) की पारियों के दम पर 201 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और 20 ओवर में महज 147 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई। यह मैच सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 54 रनों से जीत लिया।