कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 के 13वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली बारबाडोस रॉयल्स ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते 10 रन से जीत हासिल कर ली। इस मैच में बारबाडोस को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 177 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन जब बारबाडोस का स्कोर 14.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन था तभी बारिश आ गई।
इसके बाद मैच संभव नहीं हो पाया जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लिया गया और बारबाडोस की टीम 10 रन से मैच जीत गई। इस मैच में एक बार फिर से बारबाडोस के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवॉल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे और 7 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए।
हालांकि, फील्डिंग के दौरान कॉर्नवॉल ने मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कॉर्नवाल ने पारी के नौवें ओवर में शानदार डाइव लगाकर एक निश्चित चौके को रोक लिया। ओवर की आखिरी गेंद पर, महाराज ने बल्लेबाज के पैड पर फुल डिलीवरी की। बिलिंग्स ने इसे फाइन लेग की ओर खेल दिया और गेंद बल्ले से लगने के बाद बहुत तेज गति से जा रही थी लेकिन कॉर्नवॉल ने सही समय पर डाइव लगाकर बाउंड्री को एक रन में तब्दील कर दिया। उनके इस शानदार फील्डिंग एफर्ट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 12, 2024