WATCH: रहकीम कॉर्नवॉल की टीम को मिला CPL इतिहास का दूसरा रेड कार्ड, जाना पड़ा मैदान से बाहर
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 23 वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स को सीपीएल इतिहास का दूसरा रेड कार्ड दे दिया गया जिसके बाद रहकीम कॉर्नवॉल को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2023 में रविवार, 10 सितंबर को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला गया जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स को तीन रन से हरा दिया। सितारों से सजी बारबाडोस रॉयल्स को 20 ओवरों में 182 रन चेज़ करने थे लेकिन वो 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके और तीन रन से चूक गए। इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा एक और घटना ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस मैच में फैंस को कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास का दूसरा रेड कार्ड भी देखने को मिल गया। ये घटना त्रिनिदाद में बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच मैच की पहली पारी में हुई। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली बारबाडोस रॉयल्स का ओवर रेट काफी धीमा था जिसके चलते टीम को अंपायर्स ने दंडित किया।
Trending
अंतिम ओवर के लिए केवल तीन क्षेत्ररक्षकों को सर्कल के बाहर जाने की अनुमति दी गई और उनकी गेंदबाजी पारी के अंतिम ओवर के लिए केवल दस खिलाड़ियों को फील्डिंग करने की अनुमति दी गई। जिसके चलते रहकीम कॉर्नवॉल को मैदान से बाहर भेज दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Our second red card of the tournament has arrived. This time it’s for the Royals and Cornwall gets his marching orders! #CPL23 #BRvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #BetBarter pic.twitter.com/TPrGTR4Ch6
— CPL T20 (@CPL) September 10, 2023
Also Read: Live Score
सीपीएल के मौजूदा संस्करण में बढ़ती धीमी ओवर दरों से निपटने के लिए एक अनोखा रेड-कार्ड नियम लाया गया है। ये सीपीएल इतिहास का दूसरा रेड कार्ड है। इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के इतिहास में पहला रेड कार्ड 27 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच नंबर 12 की पहली पारी के दौरान दिया गया था जिसके चलते सुनील नारायण को मैदान से बाहर जाना पड़ा था।