वेस्टइंडीज के भारी भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में बासेटेरे के मैदान पर खेले गए मैच में रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी ही गेंद पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे हर कोई देखता रह गया। उनके इस कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
त्रिनिदाद एंड टोबैगो और लीवार्ड आईलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में त्रिनिदाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 137 रन बनाए। कॉर्नवॉल पहली पारी में गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। कॉर्नवॉल ने पहली पारी में 3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए और इसके बाद बल्ले से भी वो विफल रहे और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने कोई कैच भी नहीं पकड़ा लेकिन दूसरी पारी में कॉर्नवॉल ही मैदान पर छाए रहे।
पहली पारी में उनकी टीम लीवार्ड आईलैंड ने 318 रन बनाते हुए बड़ी बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 342 रन बनाए। कॉर्नवॉल ने दूसरी पारी में गेंद से तो कमाल दिखाया ही लेकिन साथ ही एक ऐसे कैच को पकड़ लिया जिसकी शायद ही उनसे कोई उम्मीद करता।
Cornwall's reflexes Stunning one-handed catch!
— FanCode (@FanCode) February 24, 2024
.
.#Cornwall #FanCode pic.twitter.com/sTYHMjOYsQ