कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में बारबाडोस रॉयल्स के ओपनर रहकीम कॉर्नवाल का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। सेंट किट्स के खिलाफ मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो एक बार फिर से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, इस मैच में रहकीम बल्ले से तो फ्लॉप रहे ही लेकिन फील्डिंग में भी वो अपनी टीम की नैय्या डूबोते दिखे।
अगर कॉर्नवाल की फील्डिंग पर बात करें तो उनके लिए ये दिन बेहद खराब रहा, क्योंकि उन्होंने मैच के पहले ओवर में ही एक कैच छोड़ दिया। पहले ओवर में ही महीश थीक्षणा ने दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वो अपना तीसरा विकेट भी ले ही लेते लेकिन कॉर्नवाल ने स्लिप्स में आसान सा कैच छोड़ दिया।
कॉर्नवाल की खराब फील्डिंग का सिलसिला यहीं नहीं रुका और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी वो टीम के नुकसान का कारण बने। दरअसल, शॉर्ट फाइन लेग पर कॉर्नवाल के हाथों में गेंद आई थी लेकिन वो गेंद पकड़ नहीं पाए और सिंगल को चार रन दे बैठे। उनकी मिसफील्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 7, 2024