ASHES 2019: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास,कर ली महान एलन बॉर्डर और ग्लेन मैकग्रा के खास रिकॉर्ड की बराबरी
9 सितंबर,नई दिल्ली। स्टीव स्मिथ की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्लैंड...
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे स्टीव स्मिथ। पहली पारी में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ते हुए 211 रन बनाए और दूसरी पारी में उनके बल्ले से 82 रन निकले। इसके लिए स्मिथ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है।
इसके साथ ही स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैकग्रा और पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की बराबरी की,जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 बार यह अवॉर्ड जीता।
Trending
इस लिस्ट में पहले नंबर पर शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया था। 16 बार के साथ रिकी पोटिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर, वहीं 14 बार के साथ स्टीव वॉ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
Most Man of the Match awards for Australia in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 8, 2019
17 - Shane Warne
16 - Ricky Ponting
14 - Steve Waugh
11 - Allan Border, Glenn McGrath, STEVE SMITH*
10 - Matthew Hayden#ENGvsAUS