स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 22 शतक के मामले में इस नंबर पर पहुंचे
16 दिसंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर कई कीर्तिमान बना दिए। ये स्मिथ के करियर का 22वां शतक
इसके अलावा स्मिथ ने साल 2017 में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। 2014 से लगातार चौथे साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं। स्मिथ यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने लगातार पांच साल 2001 से 2005 तक हर साल 1,000 रन बनाए थे।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
स्मिथ ने 138 गेंदों में अपना यह शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है। खबर लिखे जाने तक पहली पारी में इंग्लैंड के 403 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 300 रन का स्कोर पार कर लिया है।
Fewest inngs to 22 Test 100s:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 16, 2017
58 D Bradman
101 S Gavaskar
108 STEVE SMITH
114 S Tendulkar
121 Mohd Yousuf
127 W Hammond#Ashes
1000+ runs in most successive calendar years:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 16, 2017
5 M Hayden (2001-05)
4 STEVE SMITH (2014-17) *
3 B Lara (2003-05)
3 K Pietersen (2006-08)
3 M Trescothick (2003-05)#Ashes