स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से 1 रन दूर, श्रीलंका में तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ का म (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास बुधवार (29 जनवरी) से श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन
स्मिथ 1 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 114 टेस्ट की 204 पारियों में 9999 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक तीन ही खिलाड़ी 10000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिसमें रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ का नाम शुमार है।