स्मिथ, रैना और लिन समेत कई खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, IPL 2021 से पहले टीमें इन बड़े खिलाड़ियों को कर सकती हैं 'RELEASE'
आईपीएल 2021 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में अब फैंस के अंदर इस बात की उत्सुकता बढ़ चुकी है कि सभी आईपीएल फ्रैंचाईजी किन खिलाड़ियों को इस साल होने वाले आईपीएल सीजन में
दिनेश कार्तिक- कोलकाता फ्रेंचाइजी की टीम पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को लेकर असमंजस में है। कार्तिक से बीच टूर्नामेंट में ही कप्तानी छीन ली थी और बल्लेबाजी से भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्हें इस साल रिलीज़ किया जाता है। वहीं, हैदराबाद प्रबंधन ने कहा कि उनका किसी भी बड़े खिलाड़ी को रिलीज़ करने का कोई इरादा नहीं है।
शिवम दूबे और क्रिस मॉरिस- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भारी कीमत वाले क्रिस मॉरिस (INR 10 करोड़) और शिवम दूबे (INR 5 करोड़) को भी रिलीज करने के बारे में सोच रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों रिटेन किए जाते हैं या रिलीज किए जाते हैं।
Trending
CSK has released Harbhajan Singh!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 20, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#IPL2021 #harbhajansingh pic.twitter.com/peIpi1Akac
वहीं, स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार (20 जनवरी) को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।