स्टीव स्मिथ का कन्कशन बढ़ा सकता है राजस्थान रॉयल्स की मुसीबत, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी रखेगा करीब से नज़र
कनकशन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की फिटनेस उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए परेशानी का सबब बन...
कन्कशन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की फिटनेस उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
दरअसल स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले नेट्स में प्रैक्ट्रिस करते समय सिर पर गेंद लगने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पहले वनडे से बाहर रखा गया। दूसरे मैच से पहले कनकशन टेस्ट में पास होने के बावजूद एहतियात के तौर पर उन्हें सीरीज के बाकी दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।
Trending
इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद स्मिथ बाकी ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ यूएई के लिए रवाना हुए। हालांकि राजस्थान फ्रेंचाइजी को यकीन है कि गुरुवार शाम को यूएई पहुंचे स्मिथ 22 सितंबर को खेले जा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शारजाह में होने वाले पहले मैच में हिस्सा ले सकेंगे।
स्टीव स्मिथ के यूएई रवाना होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स साइन्स विभाग के प्रमुख एलेक्स कॉन्टूरिस ने बयान जारी कर बताया था कि वो राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर स्मिथ के कन्कशन पर नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से वो (स्मिथ) इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल वनडे खेलने के लिए तैयार नहीं थे। हम यूएई पहुंचने के बाद मैदान पर स्मिथ की वापसी के लिए उसकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
यूएई में स्मिथ की फिटनेस पर राजस्थान रॉयल्स के मुख्य एंड्रयू मैकडोनाल्ड नजर रखेंगे। सभी टीमें मिलकर ये सुनिश्चित करेंगी की मैदान पर उतरने से पहले स्मिथ मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट हो।